Affiliated to CBSE Delhi,No.1030149
St. Montfort School Bhopal
Patel Nagar,P.B.No.16, Piplani P.O. Bhopal

Photo Gallery

Independence Day 2016

70TH Independence Day was celebrated with full patriotic sentiments and spirit at St.Montfort school, Bhopal. The school campus was echoing with enchanting notes of Bharat Mata ki jai. Chief Guest Mrs. Geeta Jha Disoriya, Joint registrar, co-operative society, Bhopal; Brother James Ekka Chairman,  St.Montfort school Bhopal, along with Principal Rev. Brother Alex and Vice Principal Rev. Brother William unfurled the National Flag which was followed by the National Anthem. Choir students & Hindi Medium Students presented a melodious patriotic song which was followed by a nukkad  natak which depicted the right sentiments of  freedom, to get freedom from all the diseases  of society like corruption, malnourishment, female infanticides. Independence day programme was finally winded up by a Dance performance which filled everyone’s heart with joy, pride and patriotism.
The programme concluded by the vote of thanks delivered by Asst. Head boy  Master Akash Singh  & Asst. Head Girl Ms. Soumya Agrawal .


सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह

सेंट मोन्टफोर्ट विद्यालय में सत्तरवाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता झा दिसोरिया, संयुक्त सचिव वन विभाग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पष्चात सेन्ट मोन्टफोर्ट विद्यालय  à¤•à¥‡ सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक  à¤¤à¤¿à¤°à¤‚गे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया । 

इस कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि प्रोविंषियल ब्रदर जेम्स एक्का थे । इसके पष्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा 
देषभक्ति से संबंधित गीत नृत्य भाषण व नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई ।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता झा दिसोरिया के करकमलों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया ।
 
विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर टी. एलेक्स ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिहन् भेंट किया । मुख्य अतिथि महोदया ने अपने संभाषण में छात्रों को देषप्रेम व देषभक्ति करने व आज़ाद भारत को स्वर्णिम बनाने की षपथ दिलाई ।
 à¤…ंत में विद्यालय के अस्सिटेंट हेड बाॅय आकाष सिंह व अस्सिटेंट हेड गर्ल सौम्या अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्वतंत्रता दिवस की ष्षुभकामनाएँ दी । 

इस अवसर पर विद्यालय के  à¤ªà¥à¤°à¤¾à¤šà¤¾à¤°à¥à¤¯ ब्रदर टी ऐलेक्स , उप प्राचार्य ब्रदर विलियम ,प्रधानाध्यापिका सिस्टर कृपा काॅडिनेटर सिस्टर एनलिट , सिस्टर निकिता , श्रीमती ज्योति ,अध्यापक - अध्यापिकाओं व  à¤›à¤¾à¤¤à¥à¤°- छात्राओं सहित बड़ी संख्या में  à¤…भिभावकों ने सहभागिता की ।